Move to Jagran APP

Kolkata News: पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों से मांगी माफी, 'बोले- माफी चाहूंगा, निजी कारणों से नहीं आ सका'

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को कई रेलवे परियोजनाओं की सौगात दी। मां के निधन के चलते कार्यक्रम में नहीं आने के लिए पीएम ने बंगाल के लोगों से मांगी माफी और कहा माफी चाहूंगा निजी कारणों से नहीं आ सका।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarPublished: Fri, 30 Dec 2022 02:23 PM (IST)Updated: Fri, 30 Dec 2022 02:23 PM (IST)
Kolkata News: पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों से मांगी माफी, 'बोले- माफी चाहूंगा, निजी कारणों से नहीं आ सका'

कोलकाता, राज्य ब्यूरो: पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को कई रेलवे परियोजनाओं की सौगात दी। मां के निधन के चलते कार्यक्रम में नहीं आने के लिए पीएम ने बंगाल के लोगों से मांगी माफी और कहा, 'माफी चाहूंगा, निजी कारणों से नहीं आ सका'। वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है। बंगाल के कण-कण में आजादी का इतिहास समाया हुआ है। जिस धरती से 'वंदे मात्रम' का जयघोष हुआ वहां से 'वंदे भारत' को हरी झंडी दिखाई गई'। पीएम ने कहा कि 'आज मुझे आप सब के बीच रूबरू होना था, लेकिन निजी कारणों की वजह से मैं आप सब के बीच नहीं आ पाया हूं। इसके लिए मैं बंगाल के लोगों से क्षमा चाहता हूं'।

loksabha election banner

भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए निवेश

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश की आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेन' शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली 'वंदे भारत' शुरू हुई है। केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकार्ड निवेश कर रही है। अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं। अगले आठ साल में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में कुल मेट्रो नेटवर्क 250 किमी से भी कम था। केंद्र सरकार ने इसको बदलने का प्रयास किया और पिछले आठ सालों में मेट्रो का दो दर्जन शहरों में विस्तार किया। आज देश के अलग-अलग शहरों में लगभग 800 किमी ट्रैक पर मेट्रो चल रही है और 1000 किमी नए मेट्रो रूट पर काम चल रहा है।

देश के विकास में रेलवे की अहम भूमिका

पीएम ने इस दौरान कहा कि देश के विकास में रेलवे की अहम भूमिका है। आगे बढ़ाने की सोच के साथ देश को हमें आगे बढ़ाना है। इसलिए सबको मिलजुल कर काम करना होगा। देश में आज तेजी से हाईवे बन रहे हैं। बिजली के रेल इंजनों का भी तेजी से निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी बन रहे हैं। पीएम ने इस दौरान कहा कि गंगा समेत अन्य नदियों की सफाई और पुनरुद्धार पर केंद्र सरकार का पूरा जोर है। उन्होंने कहा कि बंगाल में इससे जुड़ी 11 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें कोलकाता में आदिगंगा का पुनरुद्धार भी शामिल है। पीएम ने कहा कि यह कोलकाता के लिए अहम है। पीएम ने इसके लिए 1585 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत विकसित की जाने वाली पांच सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (आठ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और 80 किलोमीटर नेटवर्क) की आधारशिला भी रखीं।

राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन

इन परियोजनाओं से बंगाल में 190 एमएलडी नई एसटीपी क्षमता बढ़ेगी। इन परियोजनाओं से उत्तर बैरकपुर, हुगली- चंचुड़ा, कोलकाता नगर निगम क्षेत्र- गार्डनरीच और आदि गंगा और महेशतला के क्षेत्रों को लाभ होगा। पीएम ने इसके अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा वह 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित सात सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (20 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 612 किलोमीटर नेटवर्क) का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें:  Kolkata: वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय गंगा की बैठक में जुड़े पीएम, कई राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बंगाल वासियों को दी सौगात, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.