Move to Jagran APP

स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने आ रहा है 50MP अल्ट्रा पिक्सल कैमरा वाला Motorola का ये खास फोन, फीचर्स भी हैं कमाल के....

स्मार्टफोन मार्केट में लगातार कई सारे डिवाइस को लॉन्च किया जाता है और मोटोरोला भी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन Motorola Edge 50 Fusion को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। आइये इस फोन के फीचर्स और अन्य डिटेल के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Wed, 08 May 2024 02:02 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 02:02 PM (IST)
Motorola edge 50 fusion इस दिन होगा लॉन्च, जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में Edge 50 Fusion को लॉन्च किया था। इस डिवाइस को 15 अप्रैल को मार्केट में उतारा गया। बता दें कि इस फोन को Forest Blue Hot Pink और Marshmallow Blue कलर में लाया गया है। अब कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।

loksabha election banner

Motorola Edge 50 Fusion में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, IP68-रेटेड बिल्ड, 50MP डुअल रियर कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।

कब लॉन्च होगा फोन

  • Motorola Edge 50 Fusion को भारत में 16 मई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा ।
  • आपको बता दें कि मोटोरोला ने लॉन्च के बारे में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कई टीजर के जरिए इस फोन को लॉन्च करने की जानकारी दी है।
  • इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने इस डिवाइस के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग वेबपेज भी तैयार किया है।
  • इस वेबपेज पर मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के कई स्पेसिफिकेशन को लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें - Meta ने पेश किए AI Image और Text generation टूल्स, इन यूजर्स का काम होगा आसान

Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशंस

  • इस डिवाइस को फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12GB तक ऑनबोर्ड रैम होगी और एंड्रॉइड 14- हैलो यूआई पर काम करेगा।
  • इसमें 6.7-इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसे 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • प्रोसेसर की बात करे तो Motorola Edge 50 Fusion में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर होगा है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी रियर सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड मैक्रो शूटर होगा। इसके अलावा फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें Free Aadhaar Update: इस डेट से पहले फ्री में अपडेट कर लें अपने आधार की सभी डिटेल, वरना देने पड़ेंगे पैसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.