Move to Jagran APP

BOULT ने सस्ती कीमत में लॉन्च किए गेमिंग TWS, सिंगल चार्ज में 60 घंटे चलेगी बैटरी और स्पेक्स भी हैं जबरदस्त

BOULT के लेटेस्ट TWS बड्स में इनबिल्ट ZEN™ क्वाड Mic ENC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बड्स स्पष्ट और क्लियर ऑडियो क्वालिटी देने का दावा करते हैं। इन्हें BOULT AMP ऐप के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप को iOS और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आइए इनकी कीमत और स्पेक्स के बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Mon, 20 May 2024 03:25 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2024 03:25 PM (IST)
BOULT ने सस्ती कीमत में गेमिंग TWS लॉन्च किए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BOULT ने भारत में अपने TWS बड्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने गेमिंग के शौकीनों के लिए Z40 गेमिंग और Y1 Gaming ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इन्हें स्टायलिश डिजाइन के साथ पेश किया है।

इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। गेमर्स के लिए इनमें 40ms तक अल्ट्रा लो लेटेंसी को सपोर्ट करने कॉम्बैट गेमिंग मोड दिया गया है। यहां इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।

गेमर्स की आएगी मौज

BOULT के लेटेस्ट TWS बड्स में इनबिल्ट ZEN™ क्वाड Mic ENC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बड्स स्पष्ट और क्लियर ऑडियो क्वालिटी देने का दावा करते हैं। इन्हें BOULT AMP ऐप के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप को iOS और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इनमें गेमिंग के दौरान वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। इन्हें IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिली हुई है। इनमें बूमएक्स टेक्नोलॉजी और 10mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। जो सुप्रीम बास और क्रिस्प ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करता है।

60 घंटे का बैटरी बैकअप

Z40 Gaming TWS सिंगल चार्जिंग में 60 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं। इन्हें ब्लैक मॉस और वाइट कलर में उपलब्ध करवाया गया है। जो RGB लाइट्स के साथ देखने में खूबसूरत लगता है। इनमें AAC SBC कोडेक सपोर्ट भी दिया गया है। जबकि Y1 Gaming बड्स में 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। यह ब्लैक मैट, इलेक्ट्रिक रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर में लॉन्च हुए हैं।

कीमत और उपलब्धता

Z40 गेमिंड बड्स की कीमत 1,299 रुपये है और Y1 Gaming को 1,199 रुपये में लिया जा सकता है। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- सरकार बंद करने जा रही लाखों Mobile SIM Card, ऐसे लोगों पर लगेगी लगाम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.