Move to Jagran APP

iOS 17.5 और iPadOS 17.5 अपडेट का बीटा वर्जन हुआ रोलआउट, चेक करें क्या कुछ मिला खास

एपल ने अपकमिंग iOS 17.5 और iPadOS 17.5 अपडेट का बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है। यह नया ओएस अपडेट फिलहाल केवल डेवलपर्स के लिए लाया गया है। इस अपडेट का कैंडिडेट वर्जन चार और बीटा वर्जन के बाद रिलीज किया जाएगा। लेटेस्ट बीटा वर्जन iOS 17.5 और iPadOS 17.5 अपडेट के लिए डेवलपर अकाउंट से जुड़ी एक एपल आईडी की जरूरत होगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 09 May 2024 09:38 AM (IST)Updated: Thu, 09 May 2024 09:38 AM (IST)
iOS 17.5 और iPadOS 17.5 अपडेट का बीटा वर्जन हुआ रोलआउट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपकमिंग iOS 17.5 और iPadOS 17.5 अपडेट का बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है। यह नया ओएस अपडेट फिलहाल केवल डेवलपर्स के लिए लाया गया है।

loksabha election banner

बता दें, iOS 17.5 और iPadOS 17.5 अपडेट का कैंडिडेट वर्जन चार और बीटा वर्जन के बाद रिलीज किया जाएगा। 

iOS 17.5 और iPadOS 17.5 अपडेट का बीटा वर्जन

एपल ने अपने यूजर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स लाने का वादा किया और इस वादे को iOS 17‌ अपडेट के साथ पूरा भी किया।

हालांकि, लेटेस्ट iOS 17.5 के साथ कुछ नए बदलाव जरूर पेश किए गए हैं, जो खासकर यूरोपियन यूनियन (European Union) में चलाए जाने वाले iPhones और iPads के लिए पेश हुए हैं-

  • लेटेस्ट बीटा वर्जन के साथ ऐप डेवलपर्स यूरोपियन यूनियन (European Union) में चलाए जाने वाले iPhones और iPads को उनकी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने की सुविधा दे सकेंगे।
  •  यूरोपियन यूनियन (European Union) में रहने वाले आईफोन और आईपैड यूजर्स दूसरे ऐप मार्केट प्लेस से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे।
  • iOS और iPadOS 17.5 बीटा वर्जन के साथ नई एपल पेंसिल मॉडल और आईपैड के लिए बैटरी हेल्थ फीचर लाया गया है।
  • लेटेस्ट अपडेट के साथ Apple Podcasts widget के लिए कलर चेंजिंग विजेट को भी जोड़ा गया है।
  • नए अपडेट के साथ थर्ड पार्टी ट्रैकर अलर्ट और ग्रुप फेस टाइम कॉल पर पार्टिसिपेंट्स को ब्लॉक करने की सुविधा जोड़ी गई है।

ये भी पढ़ेंः Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation): दिखने में एक-जैसी, लेकिन फिर भी दोनों पेंसिल हैं अलग-अलग

Apple iOS 17.5 और iPadOS 17.5 बीटा वर्जन कैसे करें डाउनलोड

  • एपल यूजर्स के रजिस्टर्ड डेवलपर्स लेटेस्ट बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को Settings app पर आना होगा
  • सेटिंग ऐप पर आने के बाद Software Update सेक्शन पर आना होगा।
  • अब Beta Updates ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद iOS 17 और iPadOS 17 Developer Beta का टॉगल ऑन करना होगा।

बता दें, लेटेस्ट बीटा वर्जन के लिए डेवलपर अकाउंट से जुड़ी एक एपल आईडी की जरूरत होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.