Move to Jagran APP

Punjab: एनआरआइ के खातों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश

पंजाब के तरनतारन में एनआरआइ के खातों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। कस्‍टमर केयर काल को हैंग करके ठग ग्राहक के बैंक खातों से नकदी उड़ाते थे। बुधवार को छापामारी करके पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Fri, 03 Feb 2023 08:54 AM (IST)Updated: Fri, 03 Feb 2023 08:54 AM (IST)
Punjab: एनआरआइ के खातों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश
एनआरआइ के खातों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, तरनतारन : सिटी थाने की पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया किया जो एनआरआइ को निशाना बनाता था। वह उनका डाटा जुटाकर खातों से नकदी उड़ा लेता था। 16 सदस्यीय गिरोह ने नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन हरजिंदर सिंह ढिल्लों के होटल सेवन स्टार में अपना अड्डा बनाया हुआ था। यहीं पर बुधवार को छापामारी करके पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Amritsar: फैक्ट्री में 20 चोरों का धावा, गार्ड को बंधक बना ट्रक-कार में ले गए 20 लाख का सामान

एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ठग गिरोह के सदस्यों ने होटल सेवन स्टार में कमरे लेकर बाकायदा कंप्यूटर लगाकर अपना नेटवर्क बनाया हुआ है। वे लोग वीआइसीआइ साफ्टवेयर के माध्यम से यूके, यूएसए व अन्य देशों से संबंधित एनआरआइ का डाटा एकत्रित करके उनको डिपार्टमेंट आफ वर्क एंड पेंशन के कर्मचारी बताकर नेशनल इंश्योरेंस नंबर पर ठगी करते हैं। वे कस्टमर केयर काल को हैंग करके ग्राहक से उनकी ईमेल आइडी लेकर और अन्य जानकारी जुटाकर बैंक खातों से करोड़ों की नकदी उड़ा देते हैं।

एसएसपी ने बताया कि इस सूचना के बाद एसपी (इन्वेस्टीगेशन) विशालजीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों, थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह विर्क पर आधारित टीम ने इस होटल में छापामारी की तो वहां से 62 कंप्यूटर, 51 एलईडी स्क्रीनें, 62 कीबोर्ड, हेडफोन व पांच वाइफाइ राउटर बरामद किए गए। इस दौरान गिरोह से जुड़े 16 आरोपितों की पहचान करके उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि मौके पर कोई भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आया।

पुलिस को जांच में करेंगे सहयोग: ढिल्लों

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन व होटल सेवन स्टार के मालिक हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि उनके होटल में जब भी कोई कमरा लेता है तो संबंधित दस्तावेज चेक किए जाते हैं। होटल में गिरोह क्या काम कर रहा था, इस बाबत कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी तो पुलिस की ओर से की जा रही जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

दिल्ली, जम्मू, मप्र व हरियाणा के रहने वाले हैं

आरोपित पुलिस की ओर से ट्रेस किए गए आरोपितों में नई दिल्ली के पारस चंद निवासी गली नंबर-22, कोठी नंबर-28 विरमान विहार, सोनू जायसवाल निवासी बी 57 चनकिया प्लेट, जनकपुरी, उज्जवल चौहान निवासी ब्लाक नंबर-10, मकान नंबर-202 खिचड़ी घर, सुखदीप सिंह निवासी मकान नंबर- बी 34, गली मंडा वाली, एस पांडे पुत्र निवासी मकान नंबर-839 ए नरायण विलेज, रजत मैपती निवासी बी 307 दसनपुरी (पुष्पा नगर) साउथ दिल्ली और नवीन कुमार निवासी नई दिल्ली शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Gurdaspur News: नहीं भरी थी लोन की किश्तें, कब्जा लेने गया बैंक तो गायब कर दी 45 लाख की मशीनरी, गिरफ्तार

इसी तरह जम्मू-कश्मीर के अर्जन सिंह निवासी रामबन लम्मी, जमीर, जुनेज मोहम्मद निवासी किश्तवाड़, कुलदीप कुमार निवासी रामबन, जिला जम्मू, अर्श लाल चक्की छावनी, कोठी नंबर-111 जम्मू शामिल हैं। इसके अलावा अन्य में किसान ओबराय, मकान नंबर-1268, मेन बाजार टांगा चौक जींद (हरियाणा), मोनू सिंह निवासी ग्वालियर (मध्य प्रदेश) और मलकीत सिंह निवासी गांव सखीरा, थाना सरहाली जिला तरनतारन को नामजद किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.