Move to Jagran APP

Punjab: धन्नोवाली से रामामंडी पहुंचने में लग रहा आधा घंटा, दकोहा अंडरपास निर्माण ने किया राहगीरों को परेशान

पंजाब के जालंधर में दकोहा अंडरपास निर्माण की वजह से राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। धन्नोवाली से रामामंडी पहुंचने में आधा घंटा लग रहा है। एक दिन नहीं रोज ही ऐसी स्थिति बन रही है। छोटी सी जगह में बिछाई गई प्रीमिक्स लंबे अरसे से उखड़ चुकी है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Sat, 04 Feb 2023 10:21 AM (IST)Updated: Sat, 04 Feb 2023 10:21 AM (IST)
Punjab: धन्नोवाली से रामामंडी पहुंचने में लग रहा आधा घंटा, दकोहा अंडरपास निर्माण ने किया राहगीरों को परेशान
धन्नोवाली से रामामंडी पहुंचने में लग रहा आधा घंटा, दकोहा अंडरपास निर्माण ने किया राहगीरों को परेशान

जासं, जालंधर : दकोहा अंडरपास निर्माण ने वाहन चालकों को बुरी तरह से परेशान कर दिया है। धन्नोवाली से रामा मंडी, केवल एक किलोमीटर का फासला तय करने में आधा घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। शुक्रवार शाम पांच बजे लगा ट्रैफिक जाम रात नौ बजे के बाद खुल पाया। यहां यह हाल रोजाना का है।

loksabha election banner

Amritsar News: सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पेश करने पर सिखों ने किया विरोध

अंडरपास निर्माण के लिए बड़िंग गांव के गेट के सामने से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, लेकिन सर्विस रोड अत्यंत संकरी है। ऊबड़-खाबड़ रास्ते से निकलते हुए वाहन फंस रहे हैं और अत्यंत धीमी रफ्तार से ही निकल पा रहे हैं।

परिमाणस्वरूप, तीन किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। फगवाड़ा से पनवाड़ी तक वाहन 15 मिनट से भी कम समय में पहुंच रहे हैं लेकिन आगे रामामंडी तक लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों को निकलने में आधा घंटा लग रहा है। ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक के गुजरने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।

सर्विस लेन पर हाईवे के बराबर जगह उपलब्ध है, लेकिन सर्विसलेन निर्माण को लेकर लापरवाही बरती गई। छोटी सी जगह में बिछाई गई प्रीमिक्स लंबे अरसे से उखड़ चुकी है। अब उसकी जगह कीचड़ और ऊबड़-खाबड़ रास्ते ने ले ली है।

कम नहीं हो रही है परेशानी

आदमपुर में फ्लाइओवर का निर्माण बंद होने की वजह से होने वाली परेशानी से बचने को मनप्रीत सिंह ने होशियारपुर जाने के लिए वाया फगवाड़ा लंबा रास्ता चुना। अब फगवाड़ा से वापस आते हुए उन्हें ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है।

हादसों के बावजूद नहीं सुधारी सर्विसलेन की स्थिति

कुछ अरसा पहले इस खस्ता हालत सर्विस लेन पर एक ट्राला पलट गया था। उसके नीचे आने से एक कार बाल-बाल बच गई थी। बावजूद इसके, सर्विस लेन में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।

Jalandhar Crime: खिलौना पिस्तौल दिखा 80 लोगों को लूटने वाले दो काबू, एक महीने में 11 वारदात को दिया अंजाम

अति शीघ्र लोगों की सुविधा के लिए सर्विस लेन तैयार करवाई जाएगी, ताकि उन्हें ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से जूझना न पड़े। -पुलकित, साइट इंजीनियर, नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.