Move to Jagran APP

Kotkapura Firing: एसआईटी प्रमुख ने लोगों से मांगी मदद, कहा- कोटकपूरा गोलीकांड की जानकारी करें साझा

Kotkapura Firing एडीजीपी लालकृष्ण यादव ने कहा कि 14 अक्टूबर 2015 को हुई इस घटना के संबंध में यदि किसी के पास कोई अतिरिक्त प्रासंगिक जानकारी है जो मामले पर असर डाल सकती है तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल कर साझा कर सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghPublished: Sun, 05 Feb 2023 04:14 PM (IST)Updated: Sun, 05 Feb 2023 04:14 PM (IST)
एसआईटी प्रमुख ने लोगों से मांगी मदद, कहा- कोटकपूरा गोलीकांड की जानकारी करें साझा

फरीदकोट,जागरण संवाददाता। कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख एडीजीपी लालकृष्ण यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस संबंध में लोगों से सहयोग करने की अपील की है। एसआईटी के प्रमुख ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई भी जानकारी है तो उसे साझा करें।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें Punjab News: ससुराल परिवार से दुखी होकर विवाहिता ने फंदा लगा की आत्महत्या, पति व सास पर केस दर्ज

साझा कर सकते हैं जानकारी

एडीजीपी लालकृष्ण यादव ने कहा कि 14 अक्टूबर 2015 को हुई इस घटना के संबंध में यदि किसी के पास कोई अतिरिक्त प्रासंगिक जानकारी है, जो मामले पर असर डाल सकती है तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल कर साझा कर सकता है। एडीजीपी लालकृष्ण यादव से 10 फरवरी या 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक को चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में मिला जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग इस संबंध में व्हाट्सएप नंबर 9875983237 पर संदेश भेजकर या आईडी newsit2021kotkapuracase@gmail.com पर ईमेल करके भी जानकारी साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें Punjab: जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर युवक की हत्या, छुड़ाने आए दो अन्य घायल, हत्यारोपी फरार

जांच में करें एसआईटी का सहयोग

उन्होंने कहा कि इस स्तर पर भी किसी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा प्रदान किया गया कोई भी इनपुट/सूचना एसआईटी के लिए जांच की इस कानूनी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है। एडीजीपी ने सौंपी गई जिम्मेदारी के निर्वहन में एसआईटी को सहयोग देने के लिए लोगों का आभार भी व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के निर्देश पर राज्य सरकार ने कोटकपूरा गोलीकांड की घटना की जांच के लिए एडीजीपी लालकृष्ण यादव, आईजी राकेश अग्रवाल, आईजीपी सुरजीत सिंह और एसएसपी मोगा गुलनीत सिंह खुराना सहित तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.