Move to Jagran APP

Punjab: नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, हेरोइन, प्रतिबंधित गोलियां व लाहन बरामद

पंजाब के बठिंडा में नशा तस्‍करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के पास से हेरोइन प्रतिबंधित गोलियां व लाहन बरामद हुआ है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Tue, 07 Feb 2023 03:44 PM (IST)Updated: Tue, 07 Feb 2023 03:44 PM (IST)
Punjab: नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, हेरोइन, प्रतिबंधित गोलियां व लाहन बरामद
नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, हेरोइन, प्रतिबंधित गोलियां व लाहन बरामद

जासं,बठिंडा: जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने 11 ग्राम 150 मिलीग्राम हेरोइन, 100 प्रतिबंधित गोलियां, 90 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

loksabha election banner

Punjab News: सीएम भगवंत मान ने की उद्योगपतियों से चर्चा, निवेश का दिया ऑफर

थाना सदर बठिंडा पुलिस के एम्स बठिंडा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर इकबाल सिंह ने शिकायत दी कि अस्पताल परिसर में आरोपित धरमिंदर सिंह निवासी गांव चुग्घे खुर्द व गुरमीत सिंह निवासी जोधपुर रोमाणा नशे का सेवन कर तस्करी भी करते हैं। इसी सूचना के बाद सदर बठिंडा पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके पास से 6.150 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने मौके पर छापामारी कर 40 लीटर लाहन किया बरामद 

इसी तरह थाना दयालपुरा के हवलदार जसविंदर सिंह ने बताया कि गांव कोयर सिंह वाला निवासी काका सिंह अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी का काम करता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापामारी कर 40 लीटर लाहन के साथ आरोपित काका सिंह को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसी तरह थाना मौड़ के एसआई सतपाल सिंह ने बताया कि मौड़ मंडी के रामनगर चौक में आरोपित रेशम सिंह निवासी गांव घुम्मन कला व राज कुमार निवासी जोधपुर पाखर संदिग्ध हालत घूम रहे थे। पुलिस टीम को शक होने पर आरोपित लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया, तो वह घबरा गए। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास 100 प्रतिबंधित गोलिया व पांच ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Valentine Week: कल से शुरू हो रहा वैलेंटाइन वीक, बाजारों में सजी उपहारों की दुकानें

पुलिस टीम ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नंदगढ़ पुलिस के हवलदार हरदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित हरपाल सिंह निवासी नंदगढ़ को 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.