Move to Jagran APP

Weather Fog Update: घने कोहरे के चलते Delhi-UP समेत कई राज्यों में दृश्यता जीरो, हाइवे पर लाइट जलाकर चले वाहन

Fog Update in Highways कोहरे के चलते आज दिल्ली समेत कई राज्यों में ट्रैफिक रेंगता दिखा। कई हाइवे पर भी लोग लाइट जलाकर चलते दिखे। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक कई राज्यों को इससे राहत नहीं मिलने वाली है।

By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaPublished: Mon, 09 Jan 2023 09:42 AM (IST)Updated: Mon, 09 Jan 2023 10:00 AM (IST)
Weather Fog Update दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरा।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। UP Highways and  Expressway Fog Update  राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को ठंड और कोहरे का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है। सोमवार तड़के से ही कोहरा छाया है और शीतलहर चल रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक कई राज्यों को इससे राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट और राजस्थान, बिहार में आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में आज कोहरे के चलते विजिबिलिटी न के बराबर रही। दिल्ली और यूपी में तो कोहरे के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

loksabha election banner

Delhi-NCR Weather Forecast दिल्ली में 50 मीटर है विजिबिलिटी

दिल्ली में आज घना कोहरा छाने के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर की है। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली में आज ट्रैफिक रेंगता दिखाई दिया। कम विजिबिलिटी के चलते ट्रैफिक विभाग ने भी गाड़ियों की रफ्तार कम रखने की हिदायत दी। दिल्ली में तो ठंड और कोहरे के कारण निजी स्कूलों 15 जनवरी तक बंद करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।

National Highways पर लाइट जलाकर चले लोग

नैशनल हाइवे पर भी घने कोहरे का असर दिखाई दिया। दिल्ली-पानीपत और फरीदाबाद के नैशनल हाइवे पर लोग लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे। वहीं विजिबिलिटी कम होने के चलते यूपी के कई हाइवे (UP Highways and  Expressway) पर भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी दिखी। लोगों को वाहन की स्पीड भी कम रखने की हिदायत दी गई है।

दिल्ली में पारा 1.9 तो पंजाब में 3.3 रहा

दिल्ली में शीतलहर के चलते आज सुबह सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 रहा। वहीं पंजाब के कई जिलों में पारा काफी नीचे गिरा, रूपनगर में अधिकतम तापामान 12.1 और न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अमृतसर में न्यूनतम 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फरीदकोट में तो ठंड के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।

कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य

कोहरे के कारण दिल्ली, यूपी और पंजाब में विजिबिलिटी न के बराबर रही। दिल्ली में जहां यह 50 मीटर रही तो वहीं, पंजाब के बठिंडा और यूपी के लखनऊ, आगरा और बरेली में जीरो विजिबिलिटी रही। हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कई जगह जीरो विजिबिलिटी रही।

शहरों की विजिबिलिटी (मीटर में)

  • भटिंडा में 0
  • आगरा में 0 
  • अमृतसर में 25 
  • दिल्ली में 25
  • अंबाला में 25 
  • हिसार में 50
  • गया में 50 
  • पटना में 50
  • श्री गंगानगर में 25
  • वाराणसी में 25
  • लखनऊ में 0
  • बरेली में 50 

ठिठुरन से अभी राहत नहीं

शीतलहर और घनी धुंध से जूझ रहे पूरे उत्तर भारत को अभी आने वाले दिनों में राहत मिलती नहीं दिखेगी। IMD ने तो कई राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए रेड और आंरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में 'कोल्ड अटैक', घने कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार; कई शहरों में जीरो विजिबिलिटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.