Move to Jagran APP

तेलंगाना बीजेपी प्रमुख ने केटीआर पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप, ब्लड टेस्ट कराने की दी चुनौती

Telangana Newsतेलंगाना बीजेपी प्रमुख ने के टी रामा राव पर मादक प्रदार्थ का सेवन करने का आरोप लगाया है। संजय कुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पुत्र केटीआर के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें तंबाकू चबाने की आदत थी।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Wed, 07 Dec 2022 11:14 AM (IST)Updated: Wed, 07 Dec 2022 11:30 AM (IST)
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख ने केटीआर पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप, ब्लड टेस्ट कराने की दी चुनौती pic credit: @bandisanjay_bjp twitter

निर्मल (तेलंगाना), एजेंसी। तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने मंगलवार यानी 6 दिसंबर को तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के आइटी मंत्री के टी रामा राव पर मादक प्रदार्थ का सेवन करने का आरोप लगाया है। संजय कुमार ने दावा किया है कि अगर राव का बल्ड सैंपल और बाल का नमूना उपलब्ध कराया जाए तो वो इस बात को साबित कर सकते हैं।

loksabha election banner

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने केटीआर पर लगाए आरोप

संजय कुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पुत्र केटीआर के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें तंबाकू चबाने की आदत थी। उन्होंने कहा, 'ये ट्विटर टिल्लू कहता है कि मैं तंबाकू चबाता हूं। यह एक बड़ा झूठ है। वास्तव में, केटीआर है जो मादक प्रदार्थ यानी की ड्रग्स का आदी है। मैं ये साबित कर सकता हूं। मैं टेस्टिंग के लिए अपना बल्ड सैंपल सहित शरीर के किसी भी हिस्से का नमूना देने के लिए तैयार हूं और साबित कर सकता हूं कि मैं तंबाकू का सेवन नहीं करता।'

संजय ने केटीआर से सवाल करते हुए पूछा कि 'क्या वह अपना ब्लड सैंपल और बालों के नमूने टेस्ट के लिए देने की हिम्मत रखते है जिससे ये साबित हो जाए कि वे तंबाकू का सेवन नहीं करते? बता दें कि संजय ने अपनी प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान निर्मल जिले के ममदा मंडल के दिम्मदुर्थी गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए ये बात कहीं।'

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर गरमाया माहौल, कर्नाटक के लिए बस सेवा निलंबित; जानें इससे जुड़ी 10 ताजा अपडेट

संजय ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भी साधा निशाना

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों और मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठित बैठक में भारत के जी-20 राष्ट्रों के प्रमुख के रूप में चुने जाने पर विचार जानने के लिए अनुपस्थित रहने पर भी निशाना साधा। संजय ने सीएम से पूछा, 'क्षुद्र राजनीतिक कारणों की वजह से वह बैठक से दूर रहे?'

तेलंगाना सरकार से की मांग

संजय कुमार ने तेलंगाना सरकार से मांग की थी कि कम से कम एक हफ्ते के लिए अप्रैल में बीआर अंबेडकर का जन्मदिन मनाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीआरएस अंबेडकर की जयंती और पुण्यतिथि के लिए एक घंटा भी समर्पित नहीं करती। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इन दिनों अपने घर से बाहर भी नहीं निकलते हैं, जबकि भाजपा सच के साथ राज्य पर शासन कर रही है।'

भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही देश के गरीब और दबे-कुचले लोगों को न्याय मिल सका। उन्होंने कहा, 'दलित नेता रामनाथ कोविंद को भारत का राष्ट्रपति बनाने और संसद में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है।' संजय ने आगे बताया कि पीएम मोदी ने 12 दलित सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया और कई अनुसूचित जातियों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री नियुक्त किया। भाजपा नेता ने दावा किया कि मोदी सरकार की बदौलत हर साल 1.20 लाख से अधिक दलित युवा उद्यमी बन रहे हैं।

'नया माफीवीर, बननी चाहिए एक माफी फाइल्ज', कांग्रेस नेता ने विवेक अग्निहोत्री की कोर्ट में माफी को लेकर कसा तंज

आर्थिक नीति की न्यायिक समीक्षा के सीमित दायरे का अर्थ यह नहीं, हम चुप बैठ जाएंगे: सुप्रीम कोर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.