Move to Jagran APP

Himachal News: कार के खाई में गिरते ही लगी आग, सेना के जवान ने वाहन से कूदकर बचाई जान, देखिए वीडियो

Himachal Padesh News जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaPublished: Mon, 28 Nov 2022 12:13 PM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 12:36 PM (IST)
Himachal News: कार के खाई में गिरते ही लगी आग, सेना के जवान ने वाहन से कूदकर बचाई जान, देखिए वीडियो
जोगेंद्रनगर में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई।

जोगेंद्रनगर, संवाद सहयोगी। Himachal Padesh News, जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई। गनीमत रही कि कार सवार युवक ने पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। यदि कार चालक वाहन सहित खाई में गिर जाता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। कार चालक युवक सैनिक है।

loksabha election banner

लडभड़ोल क्षेत्र की रोपड़ी पंचायत के लकेहड़ में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग पहले सहम गए कि कार में कोई शख्‍स भी होगा व उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन कार चालक ने हो‍शियारी बरतते हुए ऊपर ही गाड़ी से छलांग लगा दी थी।

काेलंग से ऐहजू जा रहा था कार सवार

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण कर हादसे के कारणों पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा ऐहजू बसाई सड़क पर हुआ है। यह काेलंग से ऐहजू जा रहा था। अभिषेक सेना में कार्यरत है व कलेहड़ू का निवासी है। घायल सैनिक जोगेंद्रनगर अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है। सैनिक इन दिनों घर पर छुट्टी आया है। एचपी 29ए 9562 नंबर कार दुर्घटनाग्रस्‍त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तकनीकी तौर पर भी जांच

पुलिस व प्रशासन तकनीकी तौर पर भी कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने व आग लगने के कारण की जांच कर रहा है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद उसमें आग लग जाए व पूरा जल जाए। खैर इस हादसे में गनीमत रही कि सैनिक की होशियारी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.