Move to Jagran APP

हिमपात के दौरान मैक्‍लोडगंज में रोपवे से सहायता भेजने की तैयारी में प्रशासन, धर्मशाला में बैठक कर बनाई रणनीति

Dharamshala Mcleodganj Ropeway उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने सर्दियों के मौसम में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के कारण पैदा होने वाली आपात स्थिति से निपटने की विभागों की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय में नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaPublished: Wed, 30 Nov 2022 09:59 AM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 10:02 AM (IST)
हिमपात के दौरान मैक्‍लोडगंज में रोपवे से सहायता भेजने की तैयारी में प्रशासन, धर्मशाला में बैठक कर बनाई रणनीति
हिमपात के दौरान धर्मशाला से मैक्‍लोडगंज के लिए रोपवे से सहायता भेजी जाएगी।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। Dharamshala Mcleodganj Ropeway, उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने सर्दियों के मौसम में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के कारण पैदा होने वाली आपात स्थिति से निपटने की विभागों की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय में नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की। डीसी ने हिमपात वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों व आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

स्‍थायी आपातकालीन संचालन केंद्र स्‍थापित

आपात स्थिति में लोगों को हर सहायता उपलब्ध करवाने के लिए डीसी कार्यालय धर्मशाला में एक स्थायी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किया है। 24 घंटे क्रियाशील रहने वाले इस संचालन केंद्र का फोन नंबर 1077 है। डा. जिंदल ने सभी उपमंडल कार्यालयों में भी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए।

ट्रैकिंग न करने का आदेश

उपायुक्त ने सभी एसडीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में पर्यटकों सहित सभी लोगों को खराब मौसम में ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने व ट्रैकिंग न करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा। सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं बचाव कार्यों में उपयोग आने वाले यंत्र व उपकरणों की पूरी व्यवस्था करें।

रोपवे से मदद पहुंचाने के निर्देश

बर्फबारी के दौरान प्रशासन की ओर से स्थानीय स्तर पर ‘आपदा मित्र’ के तौर पर प्रशिक्षित लोगों की सेवाएं ली जाएं। साथ ही जल शक्ति और अग्निशमन विभाग को जिले में फायर हाइड्रेंट्स की मैपिंग के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी में रास्ते बहाल करने व अन्य प्रबंधों के लिए मशीनरी तैयार रखने की हिदायत दी। मैक्लोडगंज क्षेत्र में किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दल को रोप वे के माध्यम से भेजने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्री सिंह, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वेक्टा, सभी एसडीएम, आरएम धर्मशाला राजन कुमार व होमगार्ड के कमांडेंट समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Road Safety With Jagran: जिला कांगड़ा में सड़क हादसे रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई योजना, ब्‍लैक स्‍पाट पर नजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.