Move to Jagran APP

Surajkund International Fair: फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला शुरू, उपराष्ट्रपति और CM ने जलाया दीप

फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल मेला (Surajkund International Fair) शुक्रवार शाम से शुरू हो गया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धर्मपत्नी डॉ. सुदेश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर सूरजकुंड मेले का शुभारंभ किया। यह मेले का 36वां संस्करण है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunPublished: Fri, 03 Feb 2023 07:04 PM (IST)Updated: Fri, 03 Feb 2023 07:04 PM (IST)
Surajkund International Fair: फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला शुरू, उपराष्ट्रपति और CM ने जलाया दीप
फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला शुरू, उपराष्ट्रपति और सीएम ने किया शुभारंभ

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल मेला (Surajkund International Fair) शुक्रवार शाम से शुरू हो गया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, धर्मपत्नी डॉ. सुदेश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर सूरजकुंड मेले का शुभारंभ किया। यह मेले का 36वां संस्करण है। सूरजकुंड मेला प्रांगण में देश-विदेश के सांस्कृतिक और शिल्पकला के विविध रंग देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआत 1987 में शुरू हुई थी।

loksabha election banner

सहभागी देश के रूप में इस बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की भागीदारी होगी, जबकि थीम स्टेट के रूप में पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम व त्रिपुरा राज्य के हस्तशिल्पी अपना हुनर दिखा रहे हैं।

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि एससीओ से 25 से अधिक देश जुड़े हुए हैं और इनमें कजाकिस्तान, चीन, रूस, उज्बेकिस्तान, अजरबेजान, अर्मेनिया, टर्की, कंबोडिया, यूएई, श्रीलंका, सऊदी अरब व कतर ऐसे देश हैं, जो मेले का हिस्सा बने हैं। इन देशों सहित कुल 40 देशों के व विभिन्न राज्यों के 11 सौ से अधिक शिल्पी मेले तीन से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेले में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- Faridabad Traffic Advisory: सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, भारी वाहनों की नो एंट्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.