Move to Jagran APP

Grammy Awards 2023: कब और कहां देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग, टेलर स्विफ्ट पर होगी सबकी नजर

Grammy Awards 2023 Live Streaming 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स सोमवार 6 फरवरी को पेश किए जाएंगे। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 के नामांकन पहले से सामने आ चुके हैं। इस अवॉर्ड शो में सबकी नजरें 11 बार के ग्रैमी विजेता टेलर स्विफ्ट पर टिकी रहेंगी।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeePublished: Sun, 05 Feb 2023 11:07 AM (IST)Updated: Sun, 05 Feb 2023 11:07 AM (IST)
Grammy Awards 2023: कब और कहां देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग, टेलर स्विफ्ट पर होगी सबकी नजर
65th annual grammy awards 2023 when where and how to watch live streaming biggest music awards

नई दिल्ली, जेएनएन। 65th Annual Grammy Awards:  2023 की मोस्ट अवटेड और सबसे बड़ी म्यूजिक नाइट्स में से एक, 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स सोमवार यानी, 6 फरवरी को टेलीकास्ट होने वाले हैं। इस अवॉर्ड शो के लिए नॉमिनेशन पहले ही आउट हो चुके हैं।  ग्रैमी 2023 समारोह को होस्ट करेंगे कॉमेडियन ट्रेवर नोआ।

loksabha election banner

When and where to watch Grammy Awards 2023:

म्यूजिक नाइट सितारों से सजी होगी जिसमें हैरी स्टाइल्स, बैड बन्नी, स्टीव लासे, मैरी जे. ब्लिज, लुके कॉम्ब्स  , सैम स्मिथ, किम पेट्रास, ब्रांडी कार्लिले, लिजो और कई हस्तियां हिस्सा लेंगी। इस अवॉर्ड शो में अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक की बेस्ट रिकॉर्डिंग, रचनाओं और कलाकारों को रखा गया है।

दर्शक इस भव्य समारोह का बेसब्री से इंतजार करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि अवॉर्ड शो कैसे आगे बढ़ता है। साथ ही कौन ग्रैमी हासिल करने में कामयाब होता है। बियोंसे, टेलर स्विफ्ट, केंड्रिक लैमर और एडेल को प्रमुख श्रेणियों में नामांकित किया गया है।

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 कब और कहां देखें

अवॉर्ड शो सोमवार 6 फरवरी को सुबह 5:30 बजे होगा (IST)। ग्रैमी पुरस्कार लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा। दर्शक इस शो को live.grammy.com जैसी वेबसाइट्स पर लाइव देख सकेंगे। इसके साथ ही ये अवॉर्ड फंक्शन संयुक्त राज्य अमेरिका में सीबीएस टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

ये हैं बड़े नॉमिनेशन

65वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकन की घोषणा 15 नवंबर, 2022 को ही कर दी गई थी। इस लिस्ट में कई आश्चर्यजनक नॉमिनेशन थे, तो कुछ को उम्मीद के बाद भी नॉमिनेशन में जगह नहीं मिली थी। 11 बार के ग्रैमी विजेता टेलर स्विफ्ट को चार नॉमिनेशन मिले, जिनमें सॉन्ग ऑफ द ईयर, विजुअल मीडिया के लिए लिखे गए बेस्ट गाने, बेस्ट कंट्री सॉन्ग और बेस्ट म्यूजिक वीडियो शामिल हैं। भले ही टेलर स्विफ्ट का सबसे हालिया एल्बम, मिडनाइट्स, इस वर्ष विचार के योग्य नहीं था।

वियोला डेविस को मिला पहला नॉमिनेशन

कुछ को अपना पहला ग्रैमी नॉमिनेशन मिला है, जिसमें वियोला डेविस शामिल हैं, जिन्हें उनके 'मेमॉयर' और 'फाइंडिंग मी' के लिए बेस्ट ऑडियो बुक, नैरेशन और स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग के लिए नामांकित किया गया था, जिससे वह ईजीओटी स्टेटस के करीब एक कदम आगे बढ़ गए।

ये भी पढ़ें

Pathaan Collection Day 11: 400 करोड़ पार हुई शाह रुख खान की फिल्म, सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी मूवी बनी पठान

Bigg Boss 16 Grand Finale: नहीं होगा इस हफ्ते बिग बॉस 16 का फिनाले! एक्सटेंशन सुनकर सलमान खान को भी लगेगा झटका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.