Move to Jagran APP

Today Top Delhi NCR News: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा सहित जानिए दिल्ली एनसीआर की बड़ी खबरें

Today Delhi NCR Latest News in Hindi दिल्ली एनसीआर में सात फरवरी को कई ऐसी खबरें सामने आईं जिन्हें आपको जानना जरूरी है। श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है जिसमें आरोपी आफताब पर हड्डियों को ग्राइंडर से पीसने का आरोप लगाया है।

By GeetarjunEdited By: GeetarjunPublished: Tue, 07 Feb 2023 09:54 PM (IST)Updated: Tue, 07 Feb 2023 09:54 PM (IST)
Today Top Delhi NCR News: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा सहित जानिए दिल्ली एनसीआर की बड़ी खबरें
श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा सहित जानिए दिल्ली एनसीआर की बड़ी खबरें

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली एनसीआर में सात फरवरी को कई ऐसी खबरें सामने आईं, जिन्हें आपको जानना जरूरी है। श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें आरोपी आफताब पर हड्डियों को ग्राइंडर से पीसने का आरोप लगाया है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने कोच में वीडियो और रील बनाने वालों को सावधान किया है। इसके साथ ही जानिए दिल्ली एनसीआर की कुछ बड़ी खबरें....

loksabha election banner

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

श्रद्धा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी आफताब पर आरोप लगाया कि वह श्रद्धा की हड्डियों को ग्राइंडर में पीसता था, और उसके बाद हड्डियों के चूरा (पाउडर) को ठिकाने लगाता था। साकेत कोर्ट ने मंगलवार को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्र पर मंगलवार को संज्ञान लिया। कोर्ट ने आरोप-पत्र की एक कॉपी आफताब के वकील को भी उपलब्ध कराई है। पढ़िए पूरी खबर- Shraddha Murder Case: पुलिस का दावा- श्रद्धा की हड्डियों को ग्राइंडर में पीसता, फिर पाउडर को लगाता था ठिकाने

दिल्ली मेट्रो के कोच में न नाचने की सलाह

आपने कई ऐसे वायरल वीडियो देखे होंगे, जिसमें युवा दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में नाच रहे हैं। आजकल युवा डांस करने की रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। युवाओं के इस कदम से कहीं न कहीं मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को भी समस्या होती है। इसी को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (डीएमआरसी, DMRC) ऐसे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है, जो वीडियो बनाते हैं। पढ़िए पूरी खबर- 'दिल्ली Metro में ना-नाचो', DMRC ने नाटू-नाटू गाने का सिग्नेचर डांसमूव शेयर कर रील बनाने वालों को किया सावधान

दिल्ली में 88 साल की महिला की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में घर में घुसकर लूटपाट के लिए अकेली रह रही 88 वर्षीय बुजुर्ग शांति शर्मा की हत्या के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बादल(24) के रूप में हुई है। वह वैशाली मैक्स अस्पताल में अस्थायी कर्मचारी है, जबकि उसका पिता पुताई का काम करता है। पढ़िए पूरी खबर- Delhi: 88 साल की बुजुर्ग महिला हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, लूट का विरोध करने पर दिया था वारदात को अंजाम

गुरुग्राम में पांच युवकों ने एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या की

गुरुग्राम की ट्रंक मार्केट में एक जनरल स्टोर के सामने खड़े ऑटो (लोडर) को हटाने की सलाह देनी एक व्यक्ति के लिए जानलेवा बन गई। ऑटो चालक तथा जनरल स्टोर से चार पांच युवक बाहर आए और स्कूटी से निकल रहे मूलचंद वर्मा (56) को लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पढ़िए पूरी खबर- Gurugram Crime: ऑटो हटाने को कहा तो पीट-पीटकर कर दी हत्या, CCTV फुटेज की मदद से जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद के होटल में चल रहे कसीनो पर पुलिस का छापा

पुलिस ने सोमवार रात रॉयल पार्क होटल, शक्ति खंड-दो, इंदिरापुरम में जन्मदिन की आड़ में चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ किया है। कसीनो खेल रहे 24 लोग गिरफ्तार हुए हैं। होटल मालिक और तीन कसीनो संचालक फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पढ़िए पूरी खबर- Ghaziabad: रॉयल पार्क होटल में चल रहा था कसीनो, पुलिस ने छापा मारकर 24 लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा में ठगी करने वाले दंपती गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने मंगलवार को अमानत में ख्यानत कर लगभग 19 लाख रुपये गबन करने के मामले वांछित एक दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कानपुर के विशाल गुप्ता व उसकी पत्नी शिखा गुप्ता उर्फ शिखा श्रेया सिंह के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर- Noida Crime: गारमेंट्स कारोबार के नाम पर निवेश करा 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी में दंपती गिरफ्तार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.