Move to Jagran APP

बिहार बोर्ड के मैट्रिक-इंटर टॉपर्स होंगे सम्मानित, इन विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप और नकद पुरस्कार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक के टॉपर्स को सम्मानित करेगा। तीन दिसंबर को डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है। इस समारोह में मैट्रिक के टाप 10 और इंटर के टाप 5 विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी छात्रों को एक-एक लैपटाप किंडल ई-बुक रिडर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Thu, 01 Dec 2022 09:38 AM (IST)Updated: Thu, 01 Dec 2022 09:38 AM (IST)
बिहार बोर्ड के मैट्रिक-इंटर टॉपर्स होंगे सम्मानित, इन विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप और नकद पुरस्कार
मैट्रिक के टाप-10 और इंटर के टाप-पांच विद्यािर्थयों को किया जाएगा सम्मानित

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर और मैट्रिक 2022 के मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। तीन दिसंबर को डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है। समारोह में मैट्रिक के टाप- दस और इंटर के टाप-पांच विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें मैट्रिक और इंटर के कुल 76 विद्यार्थी शामिल हैं। इंटर के तीनों संकाय के अलग-अलग टाप-पांच को सम्मानित किया जाएगा। इसमें विज्ञान के 13, कला संकाय के छह और वाणिज्य संकाय के दस विद्यार्थी शामिल है। वहीं, मैट्रिक में टाप- 10 में 47 विद्यार्थी शामिल हैं। समारोह में शिक्षा विभाग के मंत्री व अपर मुख्य सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे।

prime article banner

इस मौके पर देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें इंटर के तीनों संकाय और मैट्रिक के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को एक-एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटाप, किंडल और ई -बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। मैट्रिक में चौथे से 10 वें स्थान तक प्राप्त छात्रों को 10-10 हजार रुपया, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप देकर सम्मानित किया जायेगा। राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

ये हैं इंटर के टॉप 5 छात्र

कला संकाय

1.संगम राज (96.4%), वीएम इंटर कालेज, गोपालगंज

2.श्रेया कुमारी (94.2), यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार

3.रितिका रत्ना (94), गुरुकुल एसएस स्कूल पटोरी, मधेपुरा

4.रातरानी कुमारी (93.8), महाबल भृगुनाथ प्लस टू स्कूल,खोरीगांव, कैमूर

5.शराफत आलम (93.2), अररिया कालेज और ममता कुमारी (93.2), डॉ एनयूवायआइ कालेज, फुलकाहा, मधेपुरा

वाणिज्य संकाय

1.अंकित कुमार गुप्ता (94.6), बीडी कालेज, पटना

2.विनीत सिन्हा (94.4), केएलएस कालेज, नवादा और पीयूष कुमार (94.4), कालेज आफ कामर्स,पटना

3.मुकेश सिंह (94), गया कालेज, गया । अंजलि कुमारी (94-3), धर्मदेव इंटर कालेज, गोपालगंज

4.सुधांशु रंजन (93.8), केएलएस कालेज, नवादा

5.मो आकिब (93.6), सीएम कालेज, दरभंगा । मो इंतखाब आलम (93.6), इंटर हाई स्कूल, किशनगंज । मो अम्मार आशाद (93.6), पटना मुस्लिम हाई स्कूल प्लस टू,पटना । कमलेश मुखिया (93.6), प्लस टू सती हाई स्कूल,परारी, दरभंगा

विज्ञान संकाय

1.सौरव कुमार (94.4%), केएलएस कालेज, नवादा l अर्जुन कुमार (94.4), प्लस टू अशोक एचएस, दाउदनगर,औरंगाबाद

2.राज रंजन (94.2), एमएस कालेज, मोतिहारी

3.सेजल कुमारी (94),गया कालेज, गया l विष्णु कुमार (93.8), हाई स्कूल मसौढ़ी,पटना l शुभम कुमार वर्मा (93.8), प्लस टू हाई स्कूल, जैतपुर,लखीसराय l संजीत कुमार (93.8), एयू कालेज, मुरलीगंज, मधेपुरा l लौकेश कुमार (93.8), एस सिन्हा कालेज, औरंगाबाद l गौतम कुमार झा (93.8), प्लस टू गवर्मेंट राजमनी हाइस्कूल, समस्तीपुर l स्वाति कुमारी (93.8), एलपी शाही कालेज, पताही, मुजफ्फरपुर

5.अंशुल कुमार (93.6), प्लस टू एचएस, इक्किल,जहानाबाद l विद्यानंद कुमार (93.6), महात्मा गांधी कालेज, सुंदरपुर,दरभंगा l शिवदयाल कुमार (93.6), रजौली इंटर कालेज, रजौली, नवादा

मैट्रिक के टॉप 5 छात्र-छात्राएं

1.रामायणी राय : पटेल हाई स्कूल दाउदनगर: औरंगाबाद

2. सानिया कुमारी: प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल रजौली, नवादा l विवेक कुमार :ठाकुर न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिद्धप पारसाही लदनिया, मधुबनी

3. प्राज्ञा कुमारी: उत्क्रमित एमएस बाजार वर्मा गोह, औरंगाबाद

4. निर्जला कुमारी : महादेव हाई स्कूल खुसरूपुर, पटना

5. अनुराग कुमार: सर्वोदय हाई स्कूल अगियांव: भोजपुर l सुशेन कुमार : उत्क्रमित एमएस मीरगंज अलीगंज, जमुई l निखिल कुमार : उच्च माध्यमिक विद्यालय केराई, समस्तीपुर

6. मुस्कान खातून: निर्मला शिक्षा भवन हाई स्कूल शाहपुरपट्टी, भोजपुर l प्रिया राज :सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई l अंशु कुमारी: हाई स्कूल पूनामा प्रताप नगर, भागलपुर l सत्यम कुमार : आर रामाज्ञा हाइस्कूल चायता, समस्तीपुर l प्रियांशु कुमार: उत्क्रमित एमएस रसलपुर, सरायरंजन, समस्तीपुर l रिंकी कुमारी : यूनिवर्सल 10 2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर l मोहम्मद मासूम: रजा उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल, कतसारी शिवहर l जैकी कुमार : हाई स्कूल फतुहा, पटना

7. शंभु कुमार :अनुग्रह इंटर स्कूल, औरंगाबाद l शिवम बृजराज :हाइस्कूल नूरसराय, नालंदा l मोहम्मद हारिश: एजाज टाउन हाई स्कूल मुंगेर

8. रोहित कुमार : एसआरकेजे हाई स्कूल कौशाहार, शिवहर l सत्यम सारथी: सिमुलतला आवासीय विद्यालय,जमुई l श्वेता भारती : एनके हाई स्कूल झनदारपुर, भागलपुर l रणधीर कुमार: एसबीएस हाई स्कूल इस्माईलपुर, गया l अविनाश कुमार : जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर

9. तृप्ति राज: प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद l सावन कुमार: सिन्हा हाई स्कूल तुलसिया, किशनगंज l सोनाली कुमारी :घनश्याम हाई स्कूल खगौल, पटना l राजीव कुमार: सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई l सौरव कुमार: हाई स्कूल नंदनामा लखीसराय l निशांत राज: टाउन हाई स्कूल मुंगेर l अतुल कुमार सिंह: उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल दहार, अधौरा, कैमूर

10. मुस्कान कुमारी: गर्ल्स हाई स्कूल लाउंड, नवादा l रंजय कुमार: उत्क्रमित हाई स्कूल, काबर कोच, गया l आयुष कुमार : सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई l ऋषिकांत कुमार: सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई l त्रिवेणी नारायण प्रिय: उत्क्रमित एमएस गांगुली डिहरी, रोहतास l चंदन कुमार : जग्गुलाल मेहता हाई स्कूल खुजपी, गया l परमानंद यादव: उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल इनारवरान, कोठरिया, बांका l मोहम्मद सैफ अली :एएन स्मारक हाई स्कूल सिरसा, गोपालगंज l प्रियांशु कुमारी : प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, शिवहर l सचिन कुमार: आर लाल चानन हाई स्कूल लखोचक, लखीसराय l खुशी कुमारी : एस गर्ल्स एचएस महदेवा बरियारपुर, मुंगेर l विपिन कुमार : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल, नामापुर, कल्याणपुर l आनंद कुमार: हाई स्कूल तरार, भागलपुर l हिमांशु शेखर :आरएन हाई स्कूल केहुनिया, पश्चिमी चंपारण l गोपाल कुमार : जीएस हाई स्कूल शकुरबाजार, सहरसा l ज्योति कुमारी: हाई स्कूल बेनार, नालंदा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.