Move to Jagran APP

MG ने Hector, Astor, ZS EV और Comet EV के स्पेशल एडिशन किए लॉन्च, जानिए कितने खास हैं ये मॉडल

MG Hector का लिमिटेड एडिशन 21.20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा MG ZS EV की कीमत 24.18 लाख MG Astor की कीमत 14.81 लाख रुपये और एमजी कॉमेट की कीमत 9.40 लाख रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। आइए इन Special Edition मॉडलों के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 10 May 2024 07:00 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 07:00 PM (IST)
MG ने Hector, Astor, ZS EV और Comet EV के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Motor ने हाल ही में 100-Year Limited Edition के लॉन्च की घोषणा की है, जिसमें 110 साल से अधिक के ब्रिटिश रेसिंग इतिहास में निहित पॉपुलर 'एवरग्रीन' कलर शामिल है। आइए, इनकी कीमतों और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

लिमिटेड एडिशन मॉडलों की कीमत 

MG Hector का लिमिटेड एडिशन 21.20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा MG ZS EV की कीमत 24.18 लाख, MG Astor की कीमत 14.81 लाख रुपये और एमजी कॉमेट की कीमत 9.40 लाख रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

यह भी पढ़ें- 20 लाख से कम दाम में आती हैं ये सबसे पावरफुल पेट्रोल कारें, Kia Seltos से Mahindra XUV700 तक

पहले से क्या बदला? 

इन स्पेशल एडिशन में स्ट्राइकिंग डार्क ग्रीन एक्सटीरियर के साथ स्टैरी ब्लैक रूफ दिया गया है। इनके रियर टेलगेट पर 100-Year Limited Edition बैज है, जो लिमिटेड एडिशन की स्थिति को दर्शाता है। कार के केबिन में फ्रंट हेडरेस्ट पर '100-ईयर एडिशन' की कढ़ाई के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम को अपनाया गया है, जो एक स्पोर्टी टच जोड़ता है।

कब हुई MG की शुरुआत? 

ब्रिटिश ऑटोमोटिव अग्रणी विलियम मॉरिस के मार्गदर्शन में एमजी की स्थापना मॉरिस गैरेज के रूप में की गई थी। ब्रांड का विकास महाप्रबंधक सेसिल किम्बर द्वारा संचालित किया गया था, जिनके पास स्पोर्टियर लुक वाली तेज कारें बनाने का दृष्टिकोण था।

1930 तक एमजी ने अपना पहला मॉडल, 14/28 सुपर स्पोर्ट्स लॉन्च किया, जो मॉरिस ऑक्सफोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित था लेकिन एक चिकनी दो-सीटर बॉडी के साथ डिजाइन किया गया था।

यह भी पढ़ें- Audi Q3 और Q3 Sportback का Bold Edition हुआ लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.